पर आप से , नहीं हो पाये गा
Location
ना जाने मैं सही हूं , या नहीं
पर आज कहूंगा जरूर
बस कुछ पल , आपको घर पर रहना है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल , आपको अपने परिवार के साथ कुछ पल बिताना है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल , सुबह को देखना है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल , अपने से बात करनी है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल , किसी भले को याद करना है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल, माँ के साथ बिताने है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल , पापा के साथ जिंदगी जीना सीखना है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल , दूसरे की हँसी का कारण बनना है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल , किसी के आँसू पोंछना है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल , कुछ नया सीखना है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल अपने रियल हीरो को याद करना है
पर आप से , नहीं हो पाये गा
बस कुछ पल , बाद इंडिया के जीत का कारण बनना है
माफ करना पर आप से , नहीं हो पाये गा